9 लाख की एसयूवी ने सेफ्टी में पाए 5 स्टार, ब्रेज़्ज़ा-वेन्यू को टक्कर

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ (KIA) की 2 महीने पहले लॉन्च हुई सब कॉम्पैक्ट SUV किआ सिरोस (kia syros) को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिल गई है. हाल ही में Bharat NCAP ने सिरोस का क्रैश टेस्ट किया और उसे एक सुरक्षित कार पाया गया. BNCAP ने सिरोस के हाई-एंड HTX+ पेट्रोल-DCT और मिड-रेंज HTK(O) पेट्रोल-MT वर्जन दोनों का क्रैश टेस्ट किया था. किआ सिरोस की कीमत ₹9 लाख से ₹17.80 लाख के बीच है. दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं.

किआ सिरोस में कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट शामिल हैं. इसमें ब्रेकफोर्स असिस्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और लेवल 2 ADAS भी है.

इंजन, पावर और ट्रांसमिशन ऑप्शन

किआ सिरोस दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसमें एक 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है. टर्बो पेट्रोल वेरिएंट 118 bhp की पावर और 172 nm का पीक टॉर्क देता है. इसके अलावा डीजल इंजन 115 bhp की पावर और 250 nm का दमदार टॉर्क देता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं. इसके अलावा टर्बो पेट्रोल वैरिएंट में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है, जबकि डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

Kia Syros Interior

डिजाइन और फीचर्स

किआ सिरोस में एक बोल्ड, आधुनिक डिजाइन है जिसमें एक बॉक्सी सिल्हूट, वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैम्प और एक ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल है, जो EV9 की तरह है. इसमें फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, चौकोर व्हील आर्च और एक ब्लैक-आउट सी-पिलर शामिल हैं. इंटीरियर में एक नया डैशबोर्ड लेआउट है जिसमें 30-इंच डिस्प्ले बनाने वाले दोहरे 12.3-इंच डिस्प्ले, एक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और वायरलेस चार्जिंग के साथ एक सेंटर कंसोल है.

माइलेज और राइवल

कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सिरोस ईंधन के प्रकार (पेट्रोल या डीजल) और ट्रांसमिशन (मैनुअल या ऑटोमैटिक) के आधार पर 17.68 से 20.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. भारत में इसकी टक्कर मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट के साथ-साथ आने वाली स्कोडा काइलैक से है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here