T20 World Cup: सचिन तेंदुलकर ने किया भारतीय खिलाड़ियों का बचाव

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद लगातार खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है। आलोचक यह कह रहे हैं कि टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज में तो अच्छा प्रदर्शन करती है, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में लय खो देती है। इसी बीच, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम द्वारा पिछले कुछ सालों में किए गए प्रदर्शन को कम नहीं आंकना चाहिए। टीम इंडिया रातोंरात नंबर-1 नहीं बन गई है।

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार गई थी। टीम इंडिया 2013 के बाद से कभी भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है। इस कारण भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना हो रही। समाचार एजेंसी एएनआई ने तेंदुलकर का एक वीडियो ट्वीट किया है। उसमें सचिन ने अपनी राय रखी है।

पूर्व भारतीय कप्तान सचिन ने कहा, ”भारतीय टीम की हार निराशाजनक है। हम सभी भारतीय क्रिकेट की भलाई चाहते हैं, लेकिन हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि टीम द्वारा सेमीफाइनल में बनाया गया 168 रन का स्कोर ठीक नहीं था। एडिलेड जैसे मैदान पर इस तरह के स्कोर की उम्मीद नहीं की जा सकती है। 168 रन का स्कोर किसी दूसरे मैदान पर 150 के बराबर है। एडिलेड में बाउंड्री छोटी है। ऐसे में यहां कम से कम 190 रन स्कोर होना चाहिए था। ऐसे में हमें यह मान लेना चाहिए कि हमने अच्छा स्कोर नहीं बनाया था।”

उन्होंने आगे कहा, ”हम विकेट लेने में नाकाम रहे। हमारे लिए यह मैच काफी मुश्किल रहा। बिना किसी विकेट के 170 रन…ये काफी निराशाजनक हार थी। हमें अपनी टीम के प्रदर्शन को इस आधार पर नहीं आंकना चाहिए। हम दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम है। इस मुकाम तक पहुंचा…ये रातोंरात नहीं हो सकता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here