टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में लांच करेगी अपनी सस्ती माइक्रो एसयूवी Tata Punch बुकिंग हुई शुरू

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में अपनी सस्ती माइक्रो एसयूवी Tata Punch को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते कई दिनों से कंपनी इस एसयूवी के अलग-अलग टीजर जारी कर रही है, जिसमें इसके लुक और डिज़ाइन से पर्दा उठा है। अब इसकी लॉन्च टाइमलाइन को एक नया संकेत मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि देश के कुछ डीलरशिप पर इस SUV की अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है, इसके लिए 5,000 से 21,000 रुपये तक का अमाउंट लिया जा रहा है। 

कंपनी इसे दिवाली के मौके पर फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। ये एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जो इस बार फेस्टिव सीजन में धूम मचाने को तैयार है। इस हिसाब से कंपनी इसे नवंबर के पहले सप्ताह तक पेश कर सकती है, क्योंकि इस साल दिवाली 4 नवंबर को मनाई जाएगी। 


कैसी होगी नई माइक्रो एसयूवी Tata Punch: 

खबर है कि नई टाटा पंच में कई ऐसे फीचर्स दिए जा सकते हैं कि जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे। इसमें मल्टीपल टेरेन मोड्स दिए जाएंगे, जो कि ज्यादातर महंगी और प्रीमियम मॉडलों में ही देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि ये कार सेफ़्टी में भी अव्वल होगी और ये देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी।

टाटा पंच कंपनी की ओर से ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर बनाया जाने वाला पहला वाहन है, जिसे इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत तैयार किया गया है। कंपनी ने इसे बोल्ड लुक दिया है, इसमें टाटा हैरियर जैसा डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) और चौड़ा बोनट दिया गया है। इसका आकर्षक अलॉय व्हील साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है। साइज में ये एसयूवी भले ही छोटी है लेकिन बड़े व्हील आर्क इसे हर तरह के रोड कंडिशन पर दौड़ने में मदद करते हैं। इसमें 16 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। 

अभी इस एसयूवी के इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा। इसमें टाटा अल्ट्रॉज जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें HVAC कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अन्य फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। कंपनी इसके डैशबोर्ड पर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ टाटा की iRA कनेक्टेड कार  टेक्नोलॉजी दे सकती है।
 

इंजन क्षमता: 

जहां तक इंजन की बात है तो इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है जो कि 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी इसे ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी बाजार में उतार सकती है। ये एसयूवी नेचुरल एस्पायर्ड के साथ ही टर्बो इंजन के साथ भी आएगी। इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया  जा सकता है।  


क्या होगी कीमत: 

हालांकि लॉन्च से पहले Tata Punch की कीमत के बारे में कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 5 लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है। बाजार में आने के बाद ये माइक्रो एसयूवी सीधे तौर पर Maruti Ignis को टक्कर देगी। हालांकि कई मायनों में ये एसयूवी इससे बेहतर होगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here