टाटा की लग्जरी कार ने मारी बाज़ी, ऑडी को भी पीछे छोड़ा

टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी जैगुआर लैंडरोवर (JLR) ने भारतीय लग्जरी कार मार्केट में नया मुकाम हासिल किया है. जगुआर लैंड रोवर भारत की टॉप 3 लग्जरी कार कंपनियों में शामिल हो गई है. खास बात यह है कि अब तक इस सेगमेंट में सिर्फ जर्मन कंपनियों का ही दबदबा रहा है, जिसमें मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल हैं. हालांकि, अब जेएलआर इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 204-25 में 6,183 गाड़ियां बेचकर ऑडी को चौथे नंबर पर धकेल दिया है. जेएलआर की यह बिक्री पिछले फाइनेंशियल ईयर की सेल से 40 परसेंट ज्यादा है.

इतना ही नहीं बीते फाइनेंशियल ईयर में JLR के लिए किसी भी साल के लिए अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. पिछले फाइनेंशियल ईयर में ऑडी इंडिया ने 5,993 गाड़ियां बेची हैं. यह वजह है कि बहुत कम मार्जन से ही ऑडी टॉप 3 से बाहर हो गई. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने वित्त वर्ष 25 में रिकॉर्ड 18,928 वाहन बेचकर बाजार में टॉप पोजिशन हासिल की, जिसके बाद BMW इंडिया ने 15,810 कारें बेचीं.

जगुआर से लैंड रोवर की मांग ज्यादा

इससे पहले 2019 में JLR ने ऑडी को 4,594 यूनिट्स के मुकबाले में 5,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ थोड़े समय के लिए पीछे छोड़ दिया था, लेकिन 2020 में ऑडी ने अपना तीसरा स्थान फिर से हासिल कर लिया. JLR इंडिया के प्रदर्शन को जो बात सबसे अलग बनाती है, वह यह है कि इसकी लगभग सारी बिक्री लैंड रोवर ब्रांड से हुई है. JLR का दूसरा हिस्सा जगुआर वर्तमान में एक ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड में तब्दील हो रहा है, जिसके नए इलेक्ट्रिक मॉडल 2027-28 के आसपास भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है.

ये हैं कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल

जेएलआर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अंबा ने बताया कि बिक्री में उछाल की वजह प्रमुख मॉडलों का भारत में निर्माण होना है. कंपनी के लिए रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल साबित हुए हैं. खासकर मई 2024 में स्थानीय उत्पादन शुरू करने के बाद ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. डिफेंडर SUV भी कंपनी के लिए एक पॉपुलर मॉडल बनकर उभरा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here