हरिद्वार: तीन कंपनियों में पकड़ी गई 11 करोड़ की टैक्स चोरी, सैनिटाइजर की बिक्री में किया खेल

राज्य कर विभाग की एसीबी और प्रवर्तन टीम ने सिडकुल और भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियों में छापेमारी की। टीम ने इन कंपनियों में 11 करोड़ की कर चोरी पकड़ी। दो कंपनियों से मौके पर 90 लाख जमा कराए गए, बाकी रुपये जमा कराने के लिए समय दिया गया है।

अपर आयुक्त राज्य कर हरिद्वार जोन अनिल सिंह और संयुक्त आयुक्त (एसआईबी/ प्रवर्तन) राज्य कर-हरिद्वार जोन सुनीता पांडेय के निर्देशन एवं उपायुक्त मनीष मिश्रा के नेतृत्व में राज्य कर की एसआईबी इकाई द्वारा सिडकुल की एक कंपनी, भगवानपुर की दो कंपनियों की जांच की थी। इन कंपनियों में दवाई, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के निर्माण के साथ भारी मात्रा में सेनेटाइजर का निर्माण कर बिक्री की गई थी, मगर टैक्स जमा नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here