टीम इंडिया ने 5821 दिन बाद लिया बदला, पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’

ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ना तो कोई टीम इंडिया से सीखे. ऑस्ट्रेलिया के अभेद किलों को भेदना कोई टीम इंडिया से सीखे. चार साल पहले गाबा का घमंड तोड़ने के बाद टीम इंडिया ने अब एक पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के अभिमान को चकनाचूर कर दिया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 दिन के अंदर ही 295 रन के रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल करते हुए शानदार शुरुआत की है.

पर्थ का बदला पूरा, बने 5 शानदार रिकॉर्ड

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाए, जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए. इसके दम पर भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 5821 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला लिया. इससे पहले 2018 में इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को मात दी थी. वो इस मैदान पर खेला गया पहला ही टेस्ट मैच था. अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर कर लिया है. इस जीत में टीम इंडिया और इसके कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए.

ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली भारत पहली टीम बन गई है. इससे पहले यहां खेले गए चारों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. इस तरह ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का परफेक्ट रिकॉर्ड बिगड़ गया है.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत की रनों के मामले में ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 1977 में टीम इंडिया ने मेलबर्न में 222 रन से जीत दर्ज की थी.

साथ ही SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में भी सबसे बड़ी जीत है. वहीं विदेशी जमीन पर भारत की ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने वेस्टइंडीज के नॉर्थ साउंड में 318 रन और श्रीलंका के गॉल में 304 रन से भी जीत दर्ज की.

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 72 रन देकर 8 विकेट हासिल किए. ये विदेशी जमीन पर किसी भी भारतीय कप्तान का जीत में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन का नया रिकॉर्ड है.

बुमराह सिर्फ दूसरे एशियाई कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने पर्थ में टेस्ट मैच जीता है. संयोग से पहले कप्तान भी एक भारतीय गेंदबाज ही थे. अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने 2008 में वाका (पर्थ का पुराना स्टेडियम) में जीत दर्ज की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here