जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया की हार, साउथ अफ्रीका ने 1-1 से सीरीज की बराबर

नई दिल्ली: जोहानिसबर्ग के Wanderers में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत से भारत को अब यहां पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए अगले टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी.दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की इस शानदार जीत के हीरो रहे कप्तान डीन एल्गर.

जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 202 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 266 रन बनाए और मेज़बान टीम को 240 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here