पशुपालकों के फोन करते ही उपचार के लिए पहुंचेगी टीम : बालियान

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि पशुओं की आकस्मिक चिकित्सा सेवा के लिए प्रदेश सरकार ने मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट शुरू की है। जिले के पशुपालकों के लिए आठ वाहन तैनात किए जा रहे हैं। पशुपालकों को केवल टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करनी है, इसके बाद चिकित्सकों की टीम पशुओं का उपचार करने के लिए पहुंच जाएगी।
विकास भवन के सभागार में योजना का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गांव और किसान के लिए समर्पित है। पशुओं की चिकित्सा को लेकर किसानों को परेशानी उठानी पड़ती थी। अब पशु चिकित्सकों की टीम पशुओं का उपचार करने के लिए गांव में ही पहुंचेगी। एक लाख पशुओं पर प्रदेश सरकार ने एक वाहन की व्यवस्था की है। जिले को आठ वाहन मिले हैं।

इस दौरान राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप, एसडीएम सदर परमानंद झा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार एवं पशु पालन विभाग के सभी चिकित्सक मौजूद रहे।

जिले में आठ लाख 15 हजार पशु
मुजफ्फरनगर जिले में आठ लाख 15 हजार 469 पशु हैं। इनमें दो लाख 91 हजार 224 गोवंशीय पशु, चार लाख 59 हजार 747 महिषवंशीय पशु, 5664 भेड़, 29793 बकरी, 8666 सूकर, 249 घोड़े, छह ऊंट और 20375 श्वान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here