बातचीत से कंटेंट तक, चैटजीपीटी के नाम में ही है पूरा कमाल

कल्पना कीजिए कि आपको सिर्फ 5 मिनट में ईमेल लिखना हो, इंटरव्यू की तैयारी करनी हो, प्रेजेंटेशन बनानी हो या दिनभर का टूडू लिस्ट सेट करना हो — और वह भी बिना थके, बिना गलती के। ऐसे में ChatGPT एक बेहद कारगर डिजिटल सहायक के रूप में उभरा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ChatGPT का पूरा नाम क्या है और यह इतना चर्चा में क्यों है?

क्या है ChatGPT का फुल फॉर्म?
ChatGPT का पूरा नाम Chat Generative Pre-trained Transformer है। सरल भाषा में कहें तो, ‘Chat’ का मतलब बातचीत करना, ‘Generative’ यानी यह नया कंटेंट बना सकता है, ‘Pre-trained’ का अर्थ है कि इसे पहले से विशाल मात्रा में डेटा सिखाया गया है, और ‘Transformer’ एक तकनीक है जो कंप्यूटर को इंसानों जैसी भाषा समझने और उसका जवाब देने में सक्षम बनाती है।

ChatGPT क्या करता है?
ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट है, जिसे OpenAI नामक कंपनी ने तैयार किया है। यह विभिन्न लेखों, किताबों, वेबसाइटों और संवादों से सीखकर बना है। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता सवाल पूछ सकते हैं, आर्टिकल, कविता या ईमेल लिखवा सकते हैं, कोडिंग सहायता ले सकते हैं, बायोडाटा तैयार कर सकते हैं और परीक्षा या इंटरव्यू की तैयारी भी कर सकते हैं।

क्या ChatGPT से खतरे भी हैं?
जहां एक ओर यह तकनीक बेहद उपयोगी साबित हो रही है, वहीं कुछ चिंताएं भी सामने आई हैं। इसका दुरुपयोग संभव है और इससे कुछ पारंपरिक नौकरियां प्रभावित हो सकती हैं। इसके जवाब हर बार 100 प्रतिशत सही नहीं होते, इसलिए सत्यापन जरूरी होता है। इसके अलावा, यह हाल की जानकारी पर अधिक केंद्रित है, इसलिए ऐतिहासिक या पुराने संदर्भों में इसकी भूमिका सीमित हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here