गूगल का नया एआई मॉडल बिना इंटरनेट के करेगा काम, रोबोट अब खुद तह करेंगे कपड़े

गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शाखा DeepMind ने रोबोटिक्स की दुनिया में बड़ा कदम उठाते हुए एक नया AI मॉडल Gemini Robotics On-Device लॉन्च किया है। इस मॉडल की खास बात यह है कि यह बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी प्रभावी तरीके से काम करता है, जिससे अब रोबोट्स को क्लाउड या वाई-फाई से जुड़े रहने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

क्या है Gemini Robotics On-Device?

यह एक उन्नत AI मॉडल है जिसे खासतौर पर दो भुजाओं वाले रोबोट्स (bi-arm robots) के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह मॉडल रोबोट्स को इंसानी भाषा समझने, सुनने और उसी के अनुसार तुरंत प्रतिक्रिया देने की क्षमता देता है। इसकी लो-लेटेंसी प्रोसेसिंग तकनीक इसे रियल-टाइम में कार्य करने वाले वातावरण में बेहद उपयोगी बनाती है।

क्यों है यह मॉडल खास?

  • इंटरनेट के बिना कार्य करने की क्षमता इसे दूरदराज या कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी उपयोगी बनाती है।
  • यह मॉडल कम पावर और सीमित संसाधनों पर भी अच्छा प्रदर्शन करता है, जिससे इसे हल्के डिवाइसेज़ में भी एकीकृत किया जा सकता है।
  • रोबोट्स केवल 50 से 100 उदाहरणों के आधार पर नए कार्यों को सीख सकते हैं, जिससे प्रशिक्षण प्रक्रिया तेज हो जाती है।

क्या-क्या कर सकता है यह AI?

गूगल के परीक्षणों में इस मॉडल ने कपड़े तह करने, बैग खोलने-बंद करने, वस्तुओं को पहचानकर उठाने, और उद्योगों में उपयोग होने वाले बेल्ट असेंबली जैसे कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इंसानी भाषा में दिए निर्देशों को समझकर यह सटीक क्रियाएं कर सकता है।

किन रोबोट्स पर हुआ परीक्षण?

Gemini Robotics On-Device को शुरुआत में ALOHA सिस्टम पर ट्रेन किया गया। इसके अलावा Franka Emika FR3 और Apptronik Apollo जैसे ह्यूमनॉइड रोबोट्स पर भी इसका परीक्षण हुआ है। गूगल का दावा है कि यह सिस्टम अलग-अलग रोबोटिक प्लेटफॉर्म्स और जटिल टास्क्स पर भी बेहतर प्रदर्शन करता है।

कौन कर सकता है इस्तेमाल?

फिलहाल यह तकनीक केवल Google Trusted Tester प्रोग्राम के तहत कुछ चुनिंदा डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है। इच्छुक डेवलपर्स Gemini Robotics SDK और MuJoCo फिजिक्स सिम्युलेटर के जरिए इसके साथ प्रयोग कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here