आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में तेजी से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, और हर टेक कंपनी इसमें आगे निकलने की होड़ में लगी है। इस रेस में गूगल ने भी अपना नया ओपन-सोर्स एआई मॉडल Gemma 3n पेश किया है, जिसकी दो अनोखी खूबियां इसे बाकी मॉडलों से अलग बनाती हैं।
Gemma 3n की खासियतें
- इस एआई मॉडल को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती।
- यह केवल 2GB रैम वाले सामान्य स्मार्टफोन पर भी आसानी से काम कर सकता है।
Gemma 3n क्या करता है?
गूगल द्वारा तैयार किया गया यह मल्टीमॉडल एआई सिस्टम न सिर्फ टेक्स्ट, बल्कि ऑडियो, इमेज और वीडियो इनपुट को भी प्रोसेस कर सकता है। हालांकि, फिलहाल यह केवल टेक्स्ट के रूप में ही जवाब देता है। यह मॉडल 140 से अधिक भाषाओं को समझने में सक्षम है और गूगल की Gemma सीरीज का हिस्सा है, जिसमें पहले से Gemma 3, SignGemma और Gemmaverse जैसे मॉडल शामिल हैं।
क्या ChatGPT को टक्कर देगा Gemma 3n?
Gemma 3n की सबसे बड़ी यूएसपी इसका ऑफलाइन काम करना है, जबकि ChatGPT के उपयोग के लिए इंटरनेट अनिवार्य है। इस कारण, Gemma 3n उन इलाकों में भी उपयोगी साबित हो सकता है, जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहद कमजोर है या उपलब्ध ही नहीं है। वहीं, ChatGPT तब तक ही काम करता है जब तक इंटरनेट कनेक्शन बना रहे।
Read News: जयपुर-आगरा मार्ग पर कार कैंटर से टकराई, रोहतक के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत