AI की रेस में रचा इतिहास: Nvidia बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

चिप निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Nvidia ने गुरुवार को Apple और Microsoft को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे अधिक मार्केट वैल्यू वाली कंपनी का खिताब हासिल कर लिया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3.92 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो Apple के 3.915 ट्रिलियन डॉलर और Microsoft के 3.7 ट्रिलियन डॉलर के आँकड़े से अधिक है। यह पहली बार है जब Nvidia ने वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

AI क्रांति में सबसे आगे Nvidia
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बढ़ती दिलचस्पी और निवेश ने Nvidia की मांग को नई ऊँचाइयों पर पहुंचा दिया है। कंपनी के एडवांस्ड चिप्स AI मॉडल्स को विकसित और संचालित करने के लिए बेहद जरूरी माने जा रहे हैं। Microsoft, Amazon, Meta, Alphabet और Tesla जैसी दिग्गज टेक कंपनियां अपने डेटा सेंटर्स को पावर देने के लिए Nvidia के प्रोसेसर पर निर्भर हैं।

चार साल में आठ गुना बढ़ी कंपनी की वैल्यू
साल 2021 में Nvidia की मार्केट वैल्यू करीब 500 बिलियन डॉलर थी, जो अब 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुँच गई है। यह आंकड़ा न सिर्फ कनाडा और मैक्सिको के कुल शेयर बाजार मूल्य से अधिक है, बल्कि ब्रिटेन की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के संयुक्त मूल्यांकन को भी पार कर चुका है।

शेयरों में बढ़त, निवेशकों में उत्साह
गुरुवार को Nvidia के शेयरों में 2.2% की वृद्धि दर्ज की गई और प्रति शेयर कीमत 160.6 डॉलर तक पहुंच गई। यह उछाल कंपनी को उसके प्रतिस्पर्धियों Apple और Microsoft से आगे ले गया। 4 अप्रैल को वैश्विक टैरिफ को लेकर आई गिरावट के बाद से Nvidia के शेयरों ने 68% से अधिक की तेजी के साथ वापसी की है।

AI बूम में सबसे अधिक लाभार्थी
AI सेक्टर में तेजी से हो रहे विकास का सबसे बड़ा लाभ Nvidia को मिला है। इसके चिप्स न सिर्फ मशीन लर्निंग और AI मॉडल्स के प्रशिक्षण में काम आते हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर डाटा सेंटर्स की रीढ़ भी बन चुके हैं। कंपनियों द्वारा अपने AI इन्फ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे निवेश से Nvidia की मांग लगातार बढ़ रही है।

Nvidia की ग्रोथ यात्रा जारी
विशेषज्ञों का मानना है कि Nvidia की यह वृद्धि अभी थमने वाली नहीं है। जैसे-जैसे AI टेक्नोलॉजी का विस्तार होता जा रहा है और वैश्विक डाटा संसाधनों की मांग बढ़ रही है, कंपनी की संभावनाएं और मजबूत होती जा रही हैं। Nvidia की यह सफलता सिर्फ टेक्नोलॉजी जगत तक सीमित नहीं रही, बल्कि वैश्विक निवेशकों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here