इज़राइल में इंटरनेट महंगा, भारत की तुलना में 1GB डेटा पर 91 रुपये तक का अंतर

ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिन तक चली सैन्य तनातनी के बाद अब युद्धविराम की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान अमेरिका ने इज़राइल का भरपूर समर्थन किया। ऐसे में एक दिलचस्प सवाल यह है कि अमेरिका के करीबी माने जाने वाले इज़राइल में मोबाइल डेटा सेवा की स्थिति कैसी है और वहां 1GB इंटरनेट की कीमत भारत की तुलना में कितनी अधिक है?

इज़राइल में किन कंपनियों की है पकड़?

इज़राइल में भारतीय कंपनियाँ जैसे जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया मौजूद नहीं हैं। वहां प्रमुख रूप से Golan Telecom और TCS Telecom जैसी कंपनियां सेवाएं देती हैं, जो कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट सुविधा प्रदान करती हैं। हालांकि, इन सेवाओं की कीमत काफी अधिक है।

1GB डेटा की लागत क्या है?

Golan Telecom की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी का 10GB हाई-स्पीड डेटा प्लान 39 इज़राइली शेकेल (लगभग 983 रुपये) में आता है, जिसकी वैधता 30 दिन होती है। इस आधार पर प्रति GB डेटा की कीमत लगभग 98.30 रुपये बैठती है।

भारत में कितना सस्ता है इंटरनेट?

अगर भारत की बात करें तो रिलायंस जियो का 30 दिन की वैधता वाला 30GB डेटा प्लान 219 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान के तहत प्रति GB खर्च केवल 7.30 रुपये पड़ता है। इसके अतिरिक्त जियो 175 रुपये में 10GB (28 दिन) और 100 रुपये में 5GB (90 दिन) जैसे और भी किफायती प्लान्स ऑफर करता है।

तुलना: भारत बनाम इज़राइल

भारत और इज़राइल की डेटा कीमतों की तुलना करें तो स्पष्ट होता है कि इज़राइल में 1GB डेटा की कीमत भारत से करीब 91 रुपये अधिक है। जहां भारतीय उपभोक्ता प्रति GB औसतन 7.30 रुपये खर्च करते हैं, वहीं इज़राइल में यह लागत 98.30 रुपये तक पहुंच जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here