ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने अमेरिका में निर्मित एक नया स्मार्टफोन T1 पेश किया है, जिसकी कीमत $499 रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस iPhone को कड़ी टक्कर देगा। इसी बीच, भारतीय ग्राहकों के लिए Apple iPhone 15 को सस्ती कीमत और आसान EMI विकल्पों पर खरीदने का बेहतरीन अवसर सामने आया है।
EMI और डिस्काउंट ऑफर में मिल रहा iPhone 15
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर iPhone 15 अब करीब 15% की छूट के साथ ₹59,700 में उपलब्ध है। साथ ही, ग्राहक इसे नो-कॉस्ट EMI के तहत मात्र ₹2,894 प्रति माह में खरीद सकते हैं। यदि भुगतान Amazon Pay बैलेंस से किया जाए, तो ₹1,791 तक का अतिरिक्त कैशबैक भी मिल सकता है। यह स्मार्टफोन पांच रंगों और तीन स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है।
iPhone 15 की प्रमुख खूबियाँ
iPhone 15 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले और Dynamic Island कट-आउट डिज़ाइन दिया गया है। इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम, Ceramic Shield प्रोटेक्शन और IP68 वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस शामिल है, जिससे यह डिवाइस 6 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।
फोन में A16 Bionic चिपसेट लगाया गया है, जो तेज परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 48MP का मुख्य कैमरा और 24MP का सेकंडरी कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
अन्य iPhone मॉडल्स पर भी मिल रही डील्स
अगर ग्राहक अन्य iPhone वेरिएंट्स जैसे iPhone 13, iPhone 14 या संभावित iPhone 16 मॉडल में रुचि रखते हैं, तो Amazon और Flipkart पर कई आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं।