चार कैमरों वाला ओप्पो रेनो 14 लॉन्च, वीवो और शाओमी को टक्कर

ओप्पो ने अपनी बहुप्रतीक्षित Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन सीरीज को भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को बेहतर प्रोसेसर, उन्नत कैमरा सिस्टम और शक्तिशाली बैटरी के साथ पेश किया है। इस सीरीज के फोन 8 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

कीमत और वेरिएंट

  • Oppo Reno 14 5G
    • 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹37,999
    • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹39,999
    • 12GB RAM + 512GB स्टोरेज: ₹42,999
  • Oppo Reno 14 Pro 5G
    • 12GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹49,999
    • 12GB RAM + 512GB स्टोरेज: ₹54,999

प्रतिस्पर्धा में कौन-कौन

Reno 14 का मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Vivo V50 5G (₹36,999) और Xiaomi 14 CIVI (₹38,999) जैसे स्मार्टफोन्स से होगा। वहीं, Reno 14 Pro 5G की सीधी टक्कर iQOO 12 5G (₹54,990) और Vivo V40 Pro (₹49,145) से मानी जा रही है।

Oppo Reno 14 Pro 5G – प्रमुख फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.83 इंच की OLED स्क्रीन, 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8450
  • कैमरा सेटअप:
    • रियर: 50MP प्राइमरी + 50MP टेलीफोटो + 50MP अल्ट्रा-वाइड
    • फ्रंट: 50MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी: 6200mAh क्षमता वाली बैटरी, 80W SuperVOOC और 50W AirVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Oppo Reno 14 5G – प्रमुख फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.59 इंच की OLED स्क्रीन, 1.5K रिजॉल्यूशन
  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8350
  • कैमरा सेटअप:
    • रियर: 50MP प्राइमरी + 50MP टेलीफोटो + 8MP अल्ट्रा-वाइड
    • फ्रंट: 50MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी: 6000mAh बैटरी, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here