जून तिमाही में रिलायंस जियो ने एयरटेल को पछाड़ा, एआरपीयू और रेवेन्यू ग्रोथ में बढ़त

रिलायंस जियो ने 2025 की पहली तिमाही में कुल राजस्व और प्रति ग्राहक औसत आय (ARPU) के मामले में भारती एयरटेल से बेहतर प्रदर्शन किया है। विश्लेषकों के अनुसार, जियो की यह बढ़त फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस ब्रॉडबैंड ग्राहकों की मजबूत वृद्धि के कारण संभव हुई है। जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि जियो का एआरपीयू इस तिमाही में 1.8% की बढ़ोतरी के साथ 210 रुपये तक पहुंच सकता है।

वहीं, एयरटेल के एआरपीयू में 1.6% की अपेक्षाकृत धीमी वृद्धि के साथ यह आंकड़ा 249 रुपये पर आ सकता है। उधर, वोडाफोन आइडिया (Vi) के भी एआरपीयू में समान वृद्धि की संभावना जताई गई है, जिसका श्रेय कंपनी के 5G सेवाओं की ओर बढ़ते रुझान और यूजर बेस में इज़ाफे को दिया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार है जब वोडाफोन आइडिया बड़े पैमाने पर ग्राहकों को बनाए रखने में सफल हो सकती है।

टैरिफ दरों में फिर से हो सकती है बढ़ोतरी

बोफा सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में संकेत दिया है कि टेलीकॉम सेक्टर में अभी हालिया की गई मूल्य वृद्धि का असर पूरी तरह देखने को मिला है और अगले वर्ष दरों में एक और 12% तक की बढ़ोतरी की संभावना है।

तीनों प्रमुख कंपनियों का अनुमानित मुनाफा

जेएम फाइनेंशियल के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में जियो का कुल राजस्व 2.7% बढ़कर 31,200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, कंपनी का शुद्ध लाभ इस दौरान 6,640 करोड़ रुपये पर स्थिर रहने की संभावना है।

वहीं, एयरटेल की वायरलेस सेवाओं से राजस्व में 2.6% की वृद्धि के साथ यह आंकड़ा 27,305 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जबकि कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 47% की तेज वृद्धि के साथ 7,690 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

वोडाफोन आइडिया का राजस्व 1.1% बढ़कर 11,100 करोड़ रुपये हो सकता है। हालांकि, कंपनी का नेट लॉस घटकर 7,145 करोड़ रुपये तक आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here