भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस सप्ताह तीन प्रमुख ब्रांड्स – Vivo, Motorola और Lava – अपने नए स्मार्टफोन्स के साथ दस्तक देने वाले हैं। आइए जानते हैं कि ये डिवाइस कब लॉन्च होंगे और इनमें क्या खास होगा।
Motorola Edge 60: 10 जून को लॉन्च
मोटोरोला का आगामी स्मार्टफोन Edge 60 इस सोमवार यानी 10 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के तुरंत बाद यह डिवाइस Flipkart पर उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन में 1.5K ट्रू कलर क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेंसर, और फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
अन्य प्रमुख खूबियों में शामिल हैं:
- 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर
- 12 जीबी रैम
- 5500mAh बैटरी और 68 वॉट फास्ट चार्जिंग
- 3 साल OS अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट
Lava Storm Lite 5G: 13 जून को लॉन्
Lava ब्रांड का नया स्मार्टफोन Storm Lite 5G भारत में 13 जून को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। Amazon पर इस डिवाइस के लिए एक डेडिकेटेड लॉन्च पेज पहले ही लाइव हो चुका है।
यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, जो इसे मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर बनाएगा। इसकी कीमत और अन्य फीचर्स लॉन्च के साथ सामने आएंगे।
Vivo T4 Ultra: 11 जून को दस्तक
Vivo का नया स्मार्टफोन T4 Ultra 11 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए भी एक प्रमोशनल पेज Flipkart पर उपलब्ध है, जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन वहीं से बेचा जाएगा।
फोन में शामिल हैं:
- 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा
- 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस
- 50MP Sony IMX882 सेंसर
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर, जिसका AnTuTu स्कोर 2 मिलियन से अधिक
- 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस
- AI आधारित फीचर्स: नोट असिस्ट, इरेज टूल, सर्कल-टू-सर्च और कॉल ट्रांसलेशन