ट्रंप की एंट्री अब टेक्नोलॉजी में, अमेरिका में लॉन्च हुई नई 5G मोबाइल सेवा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब राजनीति से आगे बढ़कर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कदम रख चुके हैं। अमेरिका में Trump Mobile नामक एक नई 5G मोबाइल सेवा की शुरुआत की गई है, जिसके साथ ही T1 Phone नामक एक विशेष स्मार्टफोन भी पेश किया गया है। यह सेवा तेज़ इंटरनेट, विशेष सुविधाएं और ट्रंप ब्रांडिंग के साथ आई है।

क्या है ‘Trump Mobile’ और ‘The 47 Plan’?

इस सेवा का उद्देश्य अमेरिका के हर क्षेत्र तक 5G कनेक्टिविटी पहुंचाना है। इस पहल को डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप ने मिलकर लॉन्च किया। योजना का नाम ‘The 47 Plan’ रखा गया है, जो ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। यह लॉन्च उसी तारीख को हुआ है जब ट्रंप ने एक दशक पहले राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी।

क्या ट्रंप ने खुद का नेटवर्क खड़ा किया है?

Trump Mobile एक वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (MVNO) के रूप में काम करता है, यानी यह अपने खुद के मोबाइल टावर नहीं बनाता, बल्कि अमेरिका की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के मौजूदा नेटवर्क का उपयोग करता है। अपनी ब्रांडिंग के तहत यह खुद के मोबाइल प्लान्स और सेवाएं पेश कर रहा है।

‘The 47 Plan’ में क्या मिलेगा और कितना खर्च होगा?

इस सेवा के लिए एक ही प्लान उपलब्ध है, जिसकी कीमत $47.45 प्रति माह (लगभग ₹4,000) रखी गई है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेजिंग, हाई-स्पीड 5G डेटा, डिवाइस सुरक्षा, और मानसिक स्वास्थ्य सहित टेलीहेल्थ सेवाएं शामिल हैं।

T1 Phone: ट्रंप ब्रांड का प्रीमियम स्मार्टफोन

Trump Mobile के साथ T1 Phone भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत $499 (लगभग ₹43,000) है। यह फोन सुनहरे रंग की फिनिश में आता है और इसमें iPhone जैसी उच्च श्रेणी की सुविधाओं का दावा किया गया है। कंपनी के अनुसार, यह फोन अमेरिका में ही निर्मित किया गया है। इच्छुक ग्राहक $100 (लगभग ₹8,500) का अग्रिम भुगतान करके प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

100 से अधिक देशों में मुफ्त अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग

T1 फोन उपयोगकर्ताओं को 100 से अधिक देशों में मुफ्त अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, खासकर उन देशों में जहां अमेरिकी सैन्य ठिकाने मौजूद हैं। ‘The 47 Plan’ और T1 स्मार्टफोन trumpmobile.com वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। डिलीवरी की शुरुआत अगस्त 2025 से हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here