अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा Tecno Pop 5 LTE

Tecno Pop 5 LTE को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। टेक्नो की पॉप सीरीज का यह नया मेंबर है। Tecno Pop 5 LTE में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसके अलावा इसमें 14 स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट है। Tecno Pop 5 LTE को पिछले साल पाकिस्तान और फिलिपींस में लॉन्च किया गया था। Tecno Pop 5 LTE में 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

Tecno Pop 5 LTE की कीमत
Tecno Pop 5 LTE की कीमत 6,299 रुपये रखी गई है और इसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।  इसकी बिक्री 16 जनवरी से होगी। फोन को डीपसी, आइस ब्लू और टर्कुइंज सियान कलर में खरीदा जा सकेगा।

Tecno Pop 5 LTE की स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.52 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है जिसकी ब्राइटनेस 480 निट्स है। Tecno ने अभी तक इसे अपनी वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है। अमेजन की लिस्टिंग के मुताबिक Tecno Pop 5 LTE में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन आधारित HiOS 7.6 दिया गया है।

इसमें Vault 2.0, स्मार्ट पैनल 2.0, किड्स मोड, सोशल, टर्बो, पैरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। फोन के प्रोसेसर के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन इसे पाकिस्तान में Unisoc SC9863 के साथ पेश किया गया है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Tecno Pop 5 LTE का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Tecno Pop 5 LTE में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Tecno Pop 5 LTE की बैटरी
टेक्नो के इस फोन में 14 स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX2 की रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v4.2, GPS, FM रेडियो, 3.5mm का हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 4G LTE है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here