तेलंगाना: कांग्रेस नेता के खिलाफ भैंस लेकर सड़कों पर उतरा यादव समुदाय

तेलंगाना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल रेवंत रेड्डी के खिलाफ राज्य का यादव समुदाय लामबंद होने की तैयारी कर रही है। रेवंत रेड्डी पर अपने एक बयान से यादव समुदाय के अपमान का आरोप लग रहा है। यादव समुदाय कांग्रेस नेता से माफी की मांग कर रहा है। 

यादव समाज माफी की मांग पर अड़ा
तेलंगाना के यादव समुदाय के लोगों ने गुरुवार को हैदराबाद के इंदिरा पार्क इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी, भैंस के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके बयान के लिए माफी की मांग की। एक प्रदर्शनकारी गड्डम श्रीनिवास यादव ने कहा कि ‘करीब 15 दिन पहले रेवंत रेड्डी ने यादव समाज का अपमान किया था…अगर वह माफी मांग लेते हैं तो बात यहीं खत्म हो जाएगी वरना हम दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का घेराव करेंगे।’

क्या है विवाद
बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने राज्य के पशुपालन मंत्री तालासानी श्रीनिवास यादव के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसे लेकर तेलंगाना के यादव समाज और गोल्ला कुरुमा समाज में भारी नाराजगी है। राज्यसभा सांसद और यादव समाज से ताल्लुक रखने वाले बादुगुला लिंगाइया यादव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेवंत रेड्डी से माफी की मांग की थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here