मोहाली में अस्थायी टीचरों ने आज दूसरे दिन भी हड़ताल

मोहाली में पंजाब भर के अस्थायी टीचरों की ओर से अपनी मांगों को लेकर पिछले एक महीने से ज्यादा समय से शिक्षा बोर्ड के सामने रोष धरना चल रहा है। अस्थायी टीचरों की मांग है कि उन्होंने पिछले 15 से अधिक सालों से स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया है लेकिन उन्हें आज तक पक्का नहीं किया गया जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से नहीं कर पा रहे है।

अस्थायी टीचराें की ओर से बुधवार को शिक्षा बोर्ड के मेनगेट को बंद किया गया था और किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। इस दौरान पुलिस भी मौके पर काफी संख्या में थी। उसके बाद अस्थायी टीचरों की ओर से कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के मोहाली स्थित घर पर जाकर नारेबाजी की गई थी।

आज सुबह से फिर से अस्थायी टीचर्स शिक्षा विभाग के मेनगेट पर आकर बैठ गए है और किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। शिक्षा सेक्रेटरी सहित कोई भी अधिकारी कार्यालय के अंदर नहीं जा सका है, कर्मचारियों को जब कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया गया तो वे अब अपने घरों को वापस हो रहे है। अस्थायी टीचर जसवंत पन्नू का कहना है कि सरकार की ओर से उन्हें बातचीत के लिए बुलाया जाता है लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा है जिससे वे सड़कों पर रोष प्रदर्शन करने को बाध्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि उनकी मांगों को प्रमुखता से देखते हुए जल्द निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती वे शिक्षा विभाग में किसी अधिकारी व कर्मचारी को अंदर नहीं जाने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here