दस माह बाद पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया

देवबंद (सहारनपुर)। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के दस माह बाद पुलिस ने अदालत के आदेश पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि ससुरालियों ने इसे आत्महत्या बताया था। जिसके चलते विवाहिता के परिजनों की ओर से भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
रामपुर मनिहारान निवासी पूजा का विवाह देवबंद क्षेत्र के झबीरन गांव निवासी सुमित के साथ हुआ था। 10 मार्च 2021 को पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुरालियों ने पूजा की मौत को आत्महत्या बताते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। जिसके चलते पूजा के परिजनों ने भी उसके ससुरालियों की बात पर भरोसा करते हुए किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था। इस बीच सुमित ने भी दूसरा विवाह कर लिया था। हालांकि इस मामले में गांव निवासी प्रमोद ने अदालत में साक्ष्य देते हुए बताया कि सुमित के भाई सुनील ने उसके घेर में आकर पूजा की हत्या का राज उससे खोला था। अदालत ने साक्ष्यों के आधार पर पति सुमित, भाई सुनील, नरेंद्र, चंद्रवती और नीरज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस को जांच के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि अदालत के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
आत्मा पर लगातार बन रहा था बोझ : प्रमोद
देवबंद। अदालत में पूजा की हत्या को लेकर वाद दायर करने वाले प्रमोद का कहना है कि सुमित के भाई सुनील द्वारा पूजा की मौत का खुलासा करने के बाद से ही उसकी आत्मा पर लगातार बोझ बन रहा था। उस लग रहा था कि सब कुछ पता होते हुए भी वह कुछ नहीं कर रहा है। कहीं न कहीं वह भी इस पाप का भागी बन रहा है। जिसके चलते उसने अदालत में आरोपियों के खिलाफ वाद दायर किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here