गणतंत्र दिवस से ठीक पहले कठुआ में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, जवाब में फायरिंग

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले आतंकियों ने डुगैन ब्लॉक के मोआर गांव में शुक्रवार रात सेना के एक कैंप को निशाना बनाने की कोशिश की। रात करीब एक बजे आतंकियों ने कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना की मुंहतोड़ जवाबी फायरिंग के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। हमले में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। आतंकियों की तलाश में सघन अभियान चलाया जा रहा है।

सेना के कैंप को निशाना बनाने की कोशिश के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने चौकसी और बढ़ा दी है। आतंकियों की तलाश में सेना ने शनिवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम तक जंगल और पहाड़ों को खंगालने में सेना जुटी रही।

उधर, कठुआ के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सुरक्षाबलों की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर आम लोगों की सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ के साथ मिलकर सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है। डीआईजी ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here