मेरठ में बनेगा टेक्सटाइल पार्क और नाले के पानी से बनेगा हाइड्रोजन ईंधन

लखनऊ इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे मेरठ के उद्यमियों ने मुख्यमंत्री सहित विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मुलाकात की। एमओयू हस्ताक्षर के बाद मेरठ में कागज उद्योग के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही शहर में एमएसएमई के लिए टेक्सटाइल पार्क बनाने को मंजूरी मिल गई है। नाले के पानी से हाइड्रोजन बनाने के प्रस्ताव के साथ कॉपर अलाॅय का प्लांट लगाने की भी मंजूरी मिल गई है।

परतापुर में बनेेगा टेक्सटाइल पार्क
शहर में 590 करोड़ की लागत से परतापुर थाना क्षेत्र में एमएसएमई टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा। पार्क के लिए भूमि के संबंध में यूपीसीडा के अधिकारियों से सोमवार को मुलाकात होगी। एमओयू हस्ताक्षर किया जा चुका है। -अजय मित्तल, संचालक, बॉन इंफ्राटेक एमएसएमई पार्क

ग्रीन फ्यूल से तैयार किए जा रहे गुब्बारे
शहर में ग्रीन फ्यूल (पीएनजी) का प्रयोग कर गुब्बारे तैयार किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के गुब्बारों को स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया। देश में एक मात्र हमारी कंपनी है जो गुब्बारे बनाने में ग्रीन फ्यूल का प्रयोग कर रही है। अन्य कंपनी कोयला और बगार पर आधारित हैं। अब फैक्टरी के विस्तार के लिए 15 करोड़ का एमओयू किया है। – पुनीत जैन, अरिहंत पॉलीमर्स

नाले के पानी से बनेगी हाइड्रोजन
 नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में प्लांट में नाले के पानी से हाइड्रोजन बनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश में यह पहला स्टार्ट अप होगा। इसकी लागत 530 करोड़ है। मोहिउद्दीनपुर में जमीन चिह्नित की गई है। शासन स्तर पर विभिन्न एनओसी लेकर कार्य शुरू किया जाएगा।  -आयुष मित्तल, एमडीए, बॉनफायर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड

फ्लेक्सीबल पैकिंग का स्टॉल लगाया
 ब्रेड, बिस्कुट, केक सहित अन्य वस्तुओं की पैकिंग के लिए फ्लेक्सीबल पैकिंग का प्रयोग किया जाता है। प्रदर्शनी में पैकिंग बनाने के साथ  अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्रदर्शित किया गया। मोहकमपुर के बाद अब उद्योगपुरम में भी प्लांट स्थापित किया जा रहा है।   -ललित गुप्ता, एलके पैकर्स

पाउडर के रूप में निर्यात कर रहे सब्जी
आलू, टमाटर, लहसुन, प्याज आदि सब्जियों का पाउडर के रूप में निर्यात किया जा रहा है। मलेशिया, फिलिपींस, साउथ अफ्रीका आदि देशों में माल की सप्लाई की जाती है। गुजरात और मध्य प्रदेश में फैक्टरी लगाई है और मेरठ से निर्यात होता है। – नरेश माहेश्वरी, एमडी, भवानी ग्लोबल एग्री एक्सपोर्ट

पसवाड़ा पेपर मिल लगाएगा पैकिंग कागज प्लांट
2023-24 में कागज उद्योग का भी विस्तार किया जा रहा है। 325 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट को इन्वेस्टर्स समिट में मंजूरी मिल गई है। मोहिउद्दीनपुर में यह प्लांट स्थापित किया जाएगा। प्लांट में पैकिंग में प्रयोग होने वाला कागज तैयार किया जाएगा। -अरविंद अग्रवाल, एमडी, पसवाड़ा पेपर मिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here