यूपी के अमेठी में शुक्रवार को छप्पर में आग लगने से झुलसे मासूम की उपचार दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आग कैसे लगी थी, इसका पता नहीं चल सका है।
घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव की है। गांव निवासी रामकृपाल शुक्रवार को सात माह के बेटे आदेश को छप्पर के नीचे सुलाकर पत्नी और बच्चों संग खेत में काम करने गए थे। कुछ देर बाद अचानक संदिग्ध परिस्थितयों में छप्पर में आग लग गई। आग की लपेट देख रामकृपाल भागकर पहुंचे। मासूम बच्चे आदेश को किसी तरह निकाला।
बुरी तरह झुलसे बच्चे को लेकर आनन-फानन सीएचसी पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामले में कोई आरोप नहीं लगाया गया
एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि परिजनों ने आग से झुलसने की जानकारी दी है। घटनास्थल मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में है। मामले में विधिक कार्रवाई वहां से होगी। एसएचओ मुसाफिरखाना विवेक सिंह ने बताया कि मामले में कोई आरोप नहीं लगाया गया है।