सबसे बड़ी गलती…इंडियाज गॉट लैटेंट पर मीका सिंह का निशाना- बैन कर देना चाहिए

इंडियाज गॉट लेटेंट का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. समय रैना के इस शो पर लोग लगातार सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. समय रैना, रणवीर इल्लाहबादिया और शो में पैनलिस्ट रहे कई बाकी गेस्ट अभी भी अपनी कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. सभी के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है और पूछताछ का सिलसिला भी पूरा हो चुका है. अब इसी बीच बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अपना रिएक्शन शेयर किया है. अपने हालिया इंटरव्यू में मीका ने इंडियाज गॉट लेटेंट का हिस्सा बनना रणवीर की सबसे बड़ी गलती बताया.]

पिंकविला से बात करते हुए मीका ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्शन देते हुए कहा, “समय रैना के साथ मेरा कोई निजी मुद्दा नहीं है. वह एक प्यारा लड़का है. बहुत से लोगों ने मुझे बताया है कि वह मेरा बहुत बड़ा फैन है और एक बेहतरीन म्यूजिशियन भी है. रणवीर भी बहुत अच्छे हैं. वह एक शालीन और संतुलित इंसान हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी गलती ये थी कि उन्हें शो में नहीं जाना चाहिए था. उनके शो बहुत अलग हैं. रणवीर का शो बहुत सभ्य और सम्मानजनक है. समय के शो के दर्शक अलग हैं. अगर वह वहां नहीं जाते, तो यह मुद्दा नहीं उठता.”

समय के शो पर बोले मीका सिंह

उन्होंने आगे कहा, “समय के शो पर और भी अश्लील बातें कही गई हैं और अगर आप भारत जैसे देश में इस तरह की घटिया बातें कहेंगे तो यह दुखद होगा. सिर्फ़ इसलिए कि समय सक्सेसफुल हुआ है, बहुत से लोग उसके जैसा बनना चाहते हैं, लेकिन यह गलत है. समय और रणवीर दोनों ही सक्सेफुल हैं, लेकिन उन्हें सही उदाहरण भी पेश करना चाहिए. जब ​​आपका इतना बड़ा प्रभाव हो तो आपको यंग जनरेशन को नियंत्रित करने की ज़रूरत होती है.”

उनसे सक्सेस नहीं संभली – मीका सिंह

जब मीका से इन कलाकारों को बैन करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि वो लोग सक्सेस को नहीं संभाल पाए. उनके पास उन्हें बोलने के लिए कुछ नहीं है और इन सब में उनके परिवार को नहीं लाना चाहिए. कलाकारों को कुछ समय के लिए बैन करें. ये काफी लोगों के लिए सबक होगा कि कोई बकवास नहीं कर सकता है. इसके अलावा मीका ने समय और रणवीर को लेकर कहा कि वो बच्चे हैं, मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि उन्हें माफ कर दिया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here