होटल के कमरे में मिली उज्बेकिस्तानी महिला की लाश, नौ दिन पहले युवक के साथ आई थी

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक होटल के कमरे में उज्बेकिस्तान की महिला की लाश पड़ी मिली। होटलकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

मामला विभूतिखंड इलाके के विजयंत खंड स्थित अतिथि इन होटल का है। यहां दो मार्च को उज्बेकिस्तान की एक महिला सतनाम नामक युवक के साथ पहुंची थी। छह मार्च को सतनाम वापस चला गया। इसके बाद से महिला अकेले रुकी थी। सोमवार को होटलकर्मियों ने उसको पानी व अन्य सामान दिया था। 

मंगलवार को होटलकर्मी रूम में पहुंचे तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने मास्टर की से दरवाजा खोला। सामने महिला की लाश पड़ी मिली। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। महिला की पहचान Egamberdieva Zebo Khidirobna (43) के रूप में हुई है। महिला के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here