दूल्हे की थप्पड़ बाज़ी से दुल्हन नाराज, बारात बैरंग लौटी

क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्र नगर स्थित एक मैरिज होम में बराती व घराती शादी की मस्ती में झूम रहे थे। तभी खाने के दौरान नशे में धुत्त दूल्हे ने दुल्हन को एक थप्पड़ जड़ डाला। दूल्हे की इस हरकत से वहां बखेड़ा खड़ा हो गया। गुस्से से तमतमाई दुल्हन ने शादी से साफ इंकार कर दिया। इसको लेकर दुल्हन की मान-मनौब्बल के साथ ही घंटों पंचायत भी चली, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। उधर, बरातियों को घरातियों द्वारा बंधक बना लेने की खबर पर पुलिस भी आ गई। फिर भी बात न बनी तो आखिरकार दोनों पक्षों के बीच आपसी लेन-देन को लेकर समझौता हो गया और बरात बिना दुल्हन के ही बैरंग लौट गई।

हुआ यूं कि मुरादाबाद के मिल्क क्षेत्र से गुरुवार को क्वार्सी क्षेत्र के बेगमबाग निवासी युवती की बरात आयी थी। शादी समारोह इलाके के सुरेंद्र नगर स्थित एक मैरिज होम में था। यहां बरातियों का स्वागत धूमधाम के साथ किया गया। बरात चढ़त के दौरान एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेंजटिव दूल्हा नशे में दिखाई पड़ा। किसी तरह दोनों पक्षों ने मामले को संभाला।

दूल्हा द्वाराचार की रस्म के लिए पहुंचा तो उसने युवती के परिजनों के सामने पहले दहेज में कार की अचानक मांग रख दी। यहां भी किसी तरह बात को बिगड़ने से संभाल लिया गया। स्टेज पर जयमाला का प्रोग्राम शुरू हुआ तो एक युवक ने दुल्हन के साथ जैसे ही फोटो खिंचवाया तो दूल्हा विफर गया और नाराजगी जताने लगा। दुल्हन ने बताया कि युवक उसका चचेरा भाई है। किसी तरह यहां भी प्रोग्राम शांति से निपट गया।


अब दुल्हे ने दुल्हन को मार दिया थप्पड़
फिर खाने के दौरान दूल्हा, दुल्हन से झगड़ बैठा। इसी बीच उसने दुल्हन को थप्पड़ जड़ डाला। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। गुस्से से लाल-पीली हुई दुल्हन ने भी साफ कह दिया कि नशेबाज दूल्हे से किसी कीमत पर शादी कर अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करेगी। दुल्हन के एलान के बाद शादी समारोह की खुशियों में विघ्न पड़ गया। दोनों पक्षों के लोग रूठी दुल्हन को मनाने के लिए जुट गए। तमाम प्रयासों के बाद भी उसे मनाया नहीं जा सका। घंटों पंचायत भी चली, लेकिन कोई हल न निकल सका।

किसी ने पुलिस को बरातियों को बंधक बनाने की खबर कर दी तो फोर्स मौके पर पहुंच गई। पूर्व मेयर व भाजपा नेता शकुंतला भारती ने भी दोनों पक्षों को फोन पर समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी पक्ष बात मानने को तैयार न हुआ। आखिर में तय हुआ कि शादी को लेकर दोनों पक्षों के बीच जो भी लेन-देन हुआ है एक-दूसरे को वापस कर दें।

तय खर्चा व सामान की वापसी के बाद दोनों में समझौता हो गया और बरात बिना दुल्हन के बैरंग लौट गई। क्वार्सी के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मामले में बिना किसी कार्रवाई के दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here