देश में विकसित पहला हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर सेना में शामिल

स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) को आज भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया है। भारतीय सेना ने जानकारी दी कि पहला स्वदेशी एलसीएच औपचारिक रूप से एचएएल द्वारा महानिदेशक, सेना उड्डयन कोर को सौंप दिया गया है। यह सेना की युद्धक क्षमता में काफी बढ़ोतरी करेगा। 

एयर मार्शल विभास पांडे पहुंचे सुलूर एयरबेस 
एयर मार्शल विभास पांडे, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ मेंटेनेंस कमांड ने गुरुवार को कहा कि भारतीय उद्योग में वायुसेना को अपने स्वदेशीकरण कार्यक्रम में समर्थन देने की क्षमता है। यहां के बाहरी इलाके सुलूर में 5 बेस रिपेयर डिपो के कर्मियों को संबोधित करते हुए पांडे ने कोयंबटूर जिला लघु उद्योग संघ और निजी उद्योगों तक पहुंचने और उनसे जुड़ने पर जोर दिया।

वह 28 सितंबर से डिपो के तीन दिवसीय दौरे पर थे और उनके साथ वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (क्षेत्रीय) (AFWWA (L) की अध्यक्ष रुचिरा पांडे भी थीं। उन्हें डिपो के वायु योद्धाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई। 

एयर मार्शल ने डिपो के विभिन्न मरम्मत और ओवरहालिंग डिवीजनों का दौरा किया और विमान के उत्पादन की प्रगति की समीक्षा की। उन्हें डिपो द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत किए गए विभिन्न स्वदेशीकरण प्रयासों के बारे में बताया गया, ताकि विदेशी मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) पर निर्भरता को कम किया जा सके। रुचिरा पांडे ने वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (क्षेत्रीय) द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी उपक्रमों का दौरा किया और डिपो के सभी संगिनियों को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here