मार्केट में हुई ‘मेड इन इंडिया’ BMW कार की एंट्री, सिर्फ 5.4 सेकेंड में पकड़ सकती है 100 Km/h की रफ्तार

कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने भारत में अपनी X7 M50d ‘Dark Shadow’ एडीशन कार पेश की है जिसकी कीमत 2.02 करोड़ रुपए (शोरुम पर) है.

ये मॉडल एक पूरी तरह से भारत में निर्मित कार (सीबीयू) के तौर पर आ रहा है और इसकी बुकिंग केवल कंपनी की वेबसाइट के जरिए ही की जा सकती है.3/5बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसीडेंट विक्रम पावाह ने एक बयान में कहा, ‘बीएमडब्ल्यू एक्स7 लक्जरी क्लास का प्रतीक है जो एक्स रेंज की सबसे बड़ी पहचान है. इसके साथ विलासितापूर्ण तरीके से कार चलाने के आनंद से जुड़ा एक नया अध्याय शुरू हुआ है और ये सफर के हर पल को मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.’4/5विक्रम पावाह ने ये भी बताया कि ये मॉडल इस लिहाज से बहुत खास है कि दुनिया भर में केवल 500 कारें ही निकाली गयी हैं.5/5बीएमडब्ल्यू X7 M50d में 2,993 सीसी का डीजल इंजन लगा है जो 400 का आउटपुट देता है जिसके साथ कार केवल 5.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. मॉडल में आठ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे हैं. ये कई सेफ्टी और लक्जरी फीचर्स से लैस है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here