परिवार दे रहा धर्म परिवर्तन कराने की धमकी… पीड़ित पिता पहुंचा पुलिस के पास

तुम्हारी बेटी का धर्म परिवर्तन कराकर उसकी शादी आकिब के साथ करा देंगे और तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे क्योंकि हम कट्टर पठान है… जी हां यह बात उस पिता से कही गई जिस पिता की बेटी को एक मुस्लिम युवक लेकर कई दिनों से गायब है. जब परिवार के लोग युवक के घर पहुंचे और उसकी मां से अपनी बेटी और उसके बेटे के बारे में जानकारी मांगी तब लड़के के परिवारवालों ने इस तरह की बातें कहीं हैं. इसके बाद से ही पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है. जिसको लेकर इन लोगों ने पुलिस में नामजद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पूरा मामला गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाले एक पिता ने आकिब नाम के युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता पिता ने आरोप लगाया कि मुस्लिम लड़के के परिवार के लोग बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं. इसे लेकर लड़के के परिवार ने बेटी के पीड़ित पिता को धमकी दी है.

स्टूडियो चलाता है आरोपी

मामला 11 जनवरी 2025 का है जब सगी बहनें गांव के पास एक स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी. रास्ते में आकिब खान जो स्टूडियो चलाने का काम करता है उसने दोनों बहनों को बुलाया और उसके बाद बड़ी बहन को अपने साथ बाइक पर लेकर कहीं चला गया. जब छोटी बहन घर पहुंची और बताया कि आकिब खान अपनी दुकान से उसकी बहन को लेकर कहीं चला गया है. इसके बाद युवती के पिता आकिब के घर पहुंचे और अपनी बेटी के बारे में जानकारी मांगी. इससे नाराज होकर आकिब की सौतेली मां ने उन्हें धमकाया और कहा कि वह लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर आकिब शादी करवा देंगी.

लड़की को ढूंढ रही पुलिस

इसके बाद से ही पीड़ित पिता काफी डरे-सहमे हुए हैं. उसे डर है कि मुस्लिम परिवार होने के कारण वह लोग लड़की को कहीं शादी का झांसा देकर बाद में उसे बेच देंगे. परिवार ने पुलिस में इस बात की शिकायत की है. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आकिब, उसकी सौतेली मां, उसके भाई आरिफ खान और उसकी बुआ के खिलाफ धारा 137(2), 352 और 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवती की बारामदगी को लेकर हर संभव स्थान पर छापेमारी गी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here