फिल्म ‘कांतारा’ ने 7 दिन में किया धुआंधार कलेक्शन

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा‘ हर किसी की जुबां पर छाई हुई हैं। फिल्म को कन्नड़ में जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला उसके बाद मेकर्स ने इसे दूसरी भाषाओं में रिलीज करने का  फैसला किया। हिंदी में ‘कांतारा‘ 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई। फिल्म के साथ आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी‘ रिलीज हुई। इसके अलावा पहले से ही ‘विक्रम वेधा‘ और ‘पोन्नियिन सेलवन‘ थियेटर में लगी हुई थी। इन सबके बावजूद छोटे बजट की ‘कांतारा‘ को देखने दर्शकों की अच्छी-खासी संख्या पहुंच रही है।

वीकडेज  में फिल्म का कमाल का प्रदर्शन


वीकडेज में भी फिल्म मजबूती के साथ टिकी रही। उम्मीद की जा रही है कि दिवाली की छुट्टी का भी इसे जबरदस्त फायदा मिलेगा। ‘कांतारा‘ के प्रदर्शन को लेकर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ‘हिंदी में फिल्म को सोलो रिलीज नहीं मिला, साथ ही इसका ना के बराबर प्रमोशन था… वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी है कि इसके टिकटों की बिक्री में भारी इजाफा हुआ… वीकडेज  में फिल्म का प्रदर्शन कमाल का है।‘ 

अब तक कितना हुआ कलेक्शन


‘कांतारा‘ ने हिंदी में अच्छे नंबर जुटा लिए है। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 1.27 करोड़, शनिवार को 2.75  करोड़, रविवार को 3.5 करोड़, सोमवार को 1.75 करोड़, मंगलवार को 1.88 करोड़, बुधवार को 1.95 करोड़ और गुरुवार को 1.90 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह इसने 7 दिन में 15 करोड़ जुटा लिए हैं।

200 करोड़ में शामिल होने की ओर बढ़ रही फिल्म


‘कांतारा‘ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 170 करोड़ हो गया है। इसके जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि होम्बाले फिल्म ने इसका निर्माण किया जिसने इससे पहले ‘केजीए‘ बनाई थी। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी हैं। उन्होंने फिल्म में अभिनय भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here