बैग से निकली लड़की, छात्र का प्लान गेट पर फेल

हरियाणा के सोनीपत में एक स्टूडेंट गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग के अंदर छुपाकर ले आया। वह सिक्योरिटी से छुपाकर उसे बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था। हालांकि गेट पर चेकिंग के दौरान वह पकड़ा गया। हालांकि जब गेट पर सिक्योरिटी ने जांच की तो उसके अंदर से युवती निकली। जिसका वीडियो भी सामने आया है। उसमें बैग की चेन खोलने के बाद युवती बैग से बाहर निकलते हुए दिख रही है।

यह मामला सोनीपत की नरेला रोड स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है। शुरुआती जानकारी में पता चला कि जो स्टूडेंट बैग लेकर आया, यह उसी की गर्लफ्रेंड थी। युवती भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। उसके साथ 2 और लड़कियां भी थीं।

बता दें कि यूनिवर्सिटी में बने बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की को आने-जाने की परमिशन नहीं है। यूनिवर्सिटी सोर्सेज के मुताबिक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। इसलिए उसने गर्लफ्रेंड को साथ रखने के लिए यह आइडिया अपनाया। वह चोरी छिपे गर्लफ्रेंड को अपने साथ ही बॉयज हॉस्टल में रखना चाहता था। फिर इसी तरह ट्रैवल बैग में ही उसे बाहर निकाला जाना था।

यूं तो स्टूडेंट का प्लान लगभग सिरे चढ़ गया था। वह बैग को गेट के अंदर तक ले आया था। गेट पर उसने कहा कि इसके भीतर सामान है। हालांकि जब रास्ते में स्टूडेंट ट्रैवल बैग को खींचकर ले जा रहा था तो वह अचानक अटक गया और झटका लगने से अंदर छुपी युवती की चीख निकल गई। इससे वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड को शक हो गया। पहले तो स्टूडेंट कहता रहा कि इसके भीतर सामान है लेकिन शक के आधार पर बैग की तलाशी लेने से पूरा राज खुल गया।

इस बारे में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन अफसर अंजू मोहूं ने कहा कि हमारी सिक्योरिटी बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। इसलिए इन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। यूनिवर्सिटी में हर जगह मेटल डिटेक्टर लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here