पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत में हो रहा सुधार – एम्स

नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) की हालत स्थिर है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. इस बात की जानकारी एम्स अधिकारियों ने शुक्रवार को दी है. मनमोहन सिंह को बुधवार को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. बुखार के बाद कमजोरी की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में दाखिल करने का फैसला लिया गया था. राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत बेहतर होने की कामना की है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, AIIMS के अधिकारियों ने बताया है कि मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. 89 वर्षीय कांग्रेस नेता को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी देखभाल डॉक्टर नीतीश नाइक की अगुआई में एक टीम कर रही है. गुरुवार को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सिंह के हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अस्पताल पहुंचकर पूर्व पीएम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की थी.

इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था, ‘आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी से AIIMS, नई दिल्ली में मुलाक़ात की व उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर सिंह की तबीयत ठीक होने की कामना की थी. उन्होंने लिखा था, ‘मैं डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here