ग्वालियर शहर से डॉग बाइट की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 7 साल के मासूम बच्चे पर कुत्तों ने बुरी तरह से कर दिया है. कुत्तों के झुंड ने बच्चे को घेर कर नीचे गिरा दिया और चेहरे समेत 18 जगह पर कुत्तों ने काट लिया. बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां कई घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की टीम ने 100 से ज्यादा टांके लगाकर उसके घावों को सिला है. फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर आईसीयू में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.
मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों के हमले की यह घटना ग्वालियर शहर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित शारदा बाल ग्राम आश्रम परिसर की है, जहां पन्ना जिले से पढ़ाई के लिए भेजे गए 7 साल के मासूम बच्चे को आश्रम परिसर में ही घूम रहे 4 से 5 आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर घायल कर दिया. कुत्तों का हमला इतना वीभत्स था कि बच्चों के शरीर पर 17 से अधिक जख्म हो गए और बच्चे के सिर की चमड़ी सहित बाल उखड़ गए है.
चीखता-चिल्लाता रहा बच्चा
सिर से लेकर पैर तक बच्चों को कुत्तों ने चीथ डाला. बच्चा जोर-जोर से चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन उसे जल्द मदद नहीं मिल सकी और कुत्तों ने उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही कर्मचारियों को बच्चे की आवाज सुनाई दी, तब कहीं जाकर कर्मचारियों ने दौड़कर मासूम बच्चे को कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया है. इसके बाद आनंन-फानन में बच्चों को उठाकर आश्रम प्रबंधन ने अस्पताल पहुंचाया.
बच्चे के शरीर पर आए 100 से ज्यादा टांके
7 साल के मासूम रविकांत को जब आश्रम के कर्मचारी लघु लुहान हालत में लेकर जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, तो जिसने उसे देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. कुत्तों ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में तुरंत घायल बच्चे का ट्रीटमेंट शुरू किया गया और 2 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन में डॉक्टर ने उसे मौत के मुंह से बाहर निकाला है. हालांकि स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है. मासूम रविकांत के सिर से पैर तक करीब तीन दर्जन घाव मौजूद थे, जिन पर डॉक्टरों ने करीब 100 से ज्यादा टांके लगाए हैं.
यूकेजी के छात्र पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला
घायल 7 साल का रविकांत मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला है और उसके मां-बाप ने गरीबी के कारण पढ़ने के लिए उसे ग्वालियर स्थित शारदा बालग्राम आश्रम में छोड़ रखा था. जहां वह यूकेजी की पढ़ाई कर रहा है. बच्चे के साथ कुत्तों के हमले की यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हमले के समय रविकांत अपने दोस्तों के साथ आश्रम परिसर में खेल रहा था तभी अचानक आवारा कुत्तों ने उसे पर हमला कर दिया था.
ग्वालियर शहर में शारदा बालग्राम आश्रम के बारे में बताया जाता है कि वह चारों ओर से सुरक्षित है, लेकिन आश्रम परिसर में इस तरह से मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों के हमले ने कहीं ना कहीं आश्रम में रह रहे बच्चों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. फिलहाल रविकांत के परिजनों को उसके घायल होने की खबर दे दी गई है, लेकिन कुत्तों के हमले को लेकर आश्रम प्रबंधन की ओर से कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है.