Royal Enfield Classic 350 का नया अवतार लॉन्च को है तैयार, सामने आई साफ तस्वीरें, जानें कब खरीद सकेंगे ये बाइक

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield जल्द ही बाजार में अपनी मशहूर बाइक Classic 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। हालांकि इस बाइक को पिछले कुछ महीनों से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा है, लेकिन इस बार इसका प्रोडक्शन रेडी वर्जन देखा गया है, जो कि लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार मालूम हो रहा है। 


दरअसल, एक यूट्यूब चैनल पर इस नई Classic 350 का एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें इस बाइक को साफ तौर पर देखा जा सकता है। आने वाले Classic 350 को कंपनी ने नए J1D प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी ने अपने हालिया लॉन्च Meteor 350 में भी किया था। इसमें रेट्रो स्विचगियर के साथ ट्रिपर नेविगेशन भी दिया गया है। 


लुक और डिजाइन: ऐसा पहली बार है जब क्लॉसिक 350 को इस स्टेज पर देखा गया है। जहां तक डिजाइन की बात है तो कंपनी ने इसे पारंपरिक ब्लैक थीम पर ही सजाया है, एक अलग बात ये देखने को मिली है कि इसमें रेड कलर का सीट देखने को मिल रहा है। इसके अलावा वायर स्पोक व्हील्स, इंजन और एग्जॉस्ट (साइलेंसर) पर क्रोम का प्रयोग इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसे भिन्न रंगों और विकल्प के साथ पेश करेगी। 


क्या होगी कीमत: हालांकि लॉन्च से पहले Classic 350 की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि नए अपडेट्स और फीचर के चलते इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। इसकी तकरीबन 1.80 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यदि देश कोरोना महामारी से नहीं जूझ रहा होता तो शायद अब तक ये बाइक लॉन्च कर दी गई होती, क्योंकि इस महामारी ने देश के तकरीबन हर सेक्टर को प्रभावित किया है। अब इस प्रोडक्शन रेडी मॉडल को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी इसे बाजार में लॉन्च करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here