शाहनवाज राणा को मोबाइल सिम देने वाला गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में पूर्व विधायक को मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले युवक को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि युवक ने जेल में तारीख पर आकर पूर्व विधायक को मोबाइल सिम उपलब्ध कराया था। जीएसटी चोरी के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा जिला कारागार में बंद थे। हालांकि अब उन्हें शासन के आदेश पर चित्रकूट जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। पिछले दिनों चेकिंग के दौरान पूर्व विधायक से पृथकवास बैरक में मोबाइल बरामद हुआ था, जिसमें नई मंडी थाने में जेलर राजेश कुमार सिंह की तरफ से पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में जेल प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगा था। इसमें एक हेड वार्डर को निलंबित कर दिया गया, जबकि चार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए भी आदेश दिए गए थे। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक से बरामद मोबाइल व उसमें प्रयोग किया जा रहे सिम की जांच शुरू की तो सिम आमिर पुत्र एहसान निवासी मोहल्ला समना सराय शेरकोट बिजनौर के नाम पर मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here