सुपरस्टार सलमान खान को बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को एक मैसेज आया. इसमें एक शख्स ने सलमान खान को धमकी थी. आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने उसे बांद्रा इलाके से पकड़ा है. सलमान खान को धमकी देते हुए उसने 2 करोड़ रुपये मांगे थे. पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
पकड़े गए आरोपी की पहचान आजम मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई है. वो बांद्रा (पूर्व) का रहने वाला है. अभिनेता सलमान खान मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा (पश्चिम) के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. अप्रैल में 2 मोटरसाइकिल सवारों ने उनके घर पर फायरिंग की थी. इसी महीने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हॉट्सऐप हेल्पलाइन डेस्क को धमकी भरा मैसेज मिला था.
कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग दे चुका है धमकी
इस धमकी भरे मैसेज में सलमान से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस केस में पुलिस ने झारखंड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. अभिनेता की जान को खतरा देखते हुए ही उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई जा चुकी है.
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान और एनसीपी (अजित गुट) के नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में यूपी के नोएडा से 20 साल एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पहले जीशान के हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा था. फिर वॉयस कॉल की. इसमें उसने सिद्दीकी और सलमान को जान से मारने की धमकी दी. यह घटना शुक्रवार को हुई थी.
नोएडा के थाना सेक्टर 39 के प्रभारी ने बताया था कि नोएडा और मुंबई पुलिस की एक टीम ने सेक्टर 92 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की. वहां से तैयब अंसारी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया फोन भी बरामद हुआ था. आरोपी बरेली जिले का रहने वाला है. निर्माणाधीन मकान में बढ़ई का काम कर रहा था.