मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है। उसने मुख्यमंत्री नीतीश के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। अब पुलिस ने उस धमकी देने वाले आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार की है। आरोपी बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला मोहम्मद जाहिद है, जो विगत कई सालों से कोलकाता में पण की दूकान चालाता है।
कोलकाता से हुई गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि पटना पुलिस की विशेष टीम मोहम्मद जाहिद को कोलकाता से गिरफ्तार करके उसे पटना के लिए निकल गई। पुलिस के द्वारा दर्ज किये प्राथमिकी में आरोपी मोहम्मद जाहिद पर अलकायदा के नाम से मेल भेज कर मुख्यमंत्री सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
अलकायदा के नाम से दी थी धमकी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी मोहम्मद जाहिद अलकायदा ग्रुप के नाम से ईमेल किया था। मेल मिलने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहम्मद जाहिद ने किसी को परेशान करने के लिए ऐसा काम किया था। यह बात जांच करने के दौरान पता चला कि आरोपी ने अपने किसी जाने वाले को फंसाने के लिए ऐसा काम किया था।