तीसरा टेस्ट दूसरे दिन ही खत्म, भारत ने 10 विकेट से जीता मैच; सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 81 रन पर ऑलआउट हो गई है। भारत की और शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके। एक वॉशिंगटन सुदंर के खाते में गया। अब दूसरी पारी में टीम को इंग्लैंड पर विजय प्राप्त करने के लिए महज 48 रनों की दरकार है।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 पर ऑलआउट हो गई थी और जवाब में टीम इंडिया ने 145 रन बनाकर 33 रनों की लीड हासिल की थी। कप्तान जोए रूट (5/8) और जैक लीच (4/54) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत की पहली पारी 145 रन पर सिमेट दी। भारत ने इसके साथ ही 33 रनों की मामूली बढ़त हासिल की।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए थे। भारत की पारी समाप्त होने के साथ ही चायकाल की घोषणा हुई। भारत की पारी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित ने 96 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे सर्वाधिक 66 रन बनाए। रोहित के अलावा कप्तान कोहली ने 27, अश्विन ने 17, शुभमन ने 11, रहाणे ने सात, पंत ने एक, पुजारा शून्य, वाशिंगटन सुंदर शून्य, अक्षर पटेल शून्य और जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाए जबकि ईशांत शर्मा 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की ओर से रूट ने पांच, लीच ने चार और जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड: 48.4 ओवर में 112 रन (जैक क्रॉले 53, जो रूट 17; अक्षर पटेल 6/38, आर. अश्विन 3/6) भारत: 53.2 में 145 (रोहित शर्मा 66, विराट कोहली 27, आर. अश्विन 17, जो रूट 5/8, जैक लीच 4/54)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here