65 साल में जितने काम हुए, हमने 8 साल में दोगुने काम कर दिए- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक बार फिर केंद्र पर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप सरकार ने छोटे बच्चों के लिए तो पढ़ाई के लिए काम किया अब भाजपा विधायकों के लिए भी कुछ किया जाएगा इस मामले में आतिशी से निवेदन करूंगा कि वह भाजपा विधायकों को भी पढ़ें। इनके लिए बुजुर्ग लिटरेसी प्रोग्राम चलाएं। 

केजरीवाल ने कहा कि जितना काम दिल्ली में पिछले 65 सालों में जितना काम हुआ उससे डबल काम आप सरकार ने आठ सालों में करके दिखाया है। वहीं, जब भाजपा विधायकों ने मेट्रो के विकास में केंद्र सरकार के योगदान का जिक्र किया तो केजरीवाल ने हाथ जोड़ते हुए हंसकर कहा कि प्रभु सब आपकी ही कृपया है।

सीएम ने कहा कि दिल्ली धीरे-धीरे सबसे ज्यादा जीने लायक शहर बनता जा रहा है। लोगों की यह बात आप सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। दिल्ली मॉडल ने दिखा दिया है कि एक आम सरकार क्या कर सकती है। दिल्ली मॉडल एक पढ़ी-लिखी सरकार का मॉडल है। इसमें हिंदू मुस्लिम सभी धर्म व जाति के लोगों का विकास होगा। इसमें हर किसी के विकास का मॉडल होगा। इसमें सभी सेक्टर शामिल है यहां जीरो करप्शन है। यहां महंगाई पर भी नियंत्रण है। देश के मुकाबले दिल्ली में सबसे कम महंगाई दर है। दिल्ली में वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी। 

उधर, विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सवाल उठाए कि दिल्ली के वित्त सचिव ने विधानसभा सचिवालय के खर्च पर कटौती की है। एक-एक रुपए के लिए भी अधिकारियों से पूछना पड़ रहा हैं, जबकि दिल्ली के बजट को सदन ही पास करता है। बजट के लिए इस तरह की परेशानी चिंता का विषय है। वित्त मंत्री को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here