उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तिलक समारोह के दौरान दो पक्ष मामूली कहासुनी होने पर आपस में भिड़ गए. दरअसल, लोग नशए में धुत थे, मामूली विवाद के बाद खाने को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर कुर्सियों की बौछार की गई. तिलक समारोह के दौरान दावत खाने आए दोनों पक्षों के लोगों को समझाया गया और बीच बचाव किया गया. लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला करते रहे.
मामला जिले के सिंधौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कठपुरा का है. तिलक समारोह के दौरान हुई कुर्सियों की बौछार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, तिलक समारोह के दौरान शराब पार्टी और खाना खाने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला करने लगे. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और कुर्सियां चलीं. मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुर्सियों से हमला करने के बाद लाठी-डंडा और लात घूंसे चल रहे हैं.जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष के लोग शराब के नशे थे. मामूली विवाद होने पर दोनों पक्ष के लोग उग्र हो गए और एक दूसरे पर कुर्सी फेंकी और फिर लाठी-डंडे से हमला करने लगे. वहीं मारपीट के दौरान कई लोगों को चोटें आई हैं.
नहीं मिली कोई शिकायत
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मारपीट की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि न ही किसी ने कोई शिकायत पत्र दिया है. यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.