अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक पोस्ट से हलचल तेज कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट में कहा है, कल की रात बहुत बड़ी होने वाली है. इस बारे में मैं ठीक वैसे ही बताऊंगा जैसे कि ये है. इस पोस्ट के बाद पूरी दुनिया में ये चर्चा तेज है कि क्या ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बदला लेने की तैयारी कर ली है या पुतिन के साथ मीटिंग करके कोई नया ‘बम’ फोड़ने वाले हैं?
डोनाल्ड ट्रंप ने इस पोस्ट से एक घंटे पहले भी एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा, एकमात्र राष्ट्रपति जिसने यूक्रेन की कोई भी जमीन रूस को नहीं दी, वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं. याद रखें कि जब कमजोर और अप्रभावी डेमोक्रेट आलोचना करते हैं, फेक न्यूज खुशी-खुशी उनकी कही गई हर बात को सामने रख देती है!
यूक्रेन को लेकर बड़ी बैठक करेंगे ट्रंप
द न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ट्रंप यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता कैंसल करने पर चर्चा करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे. ये मदद पिछले प्रशासन के दौरान आवंटित की गई थी. ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन के लिए कई नए विकल्पों पर विचार करने और उन पर एक्शन करने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ सहित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
मीटिंग में हुई थी ट्रंप-जेलेंस्की की बहस
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ शुक्रवार को हुई मीटिंग और बहस के बाद ट्रंप ने ये ‘कल रात बहुत बड़ी होगी’ वाला पोस्ट किया है. दोनों नेताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति के ओवल ऑफिस में बैठक हुई थी. इसमें दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. ये सब इसलिए हुआ क्योंकि जेलेंस्की ने समझौते पर साइन करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने पुतिन की आलोचना भी की थी.
जेलेंस्की को मिला स्टॉर्मर का साथ
इस बहस के बाद कई देश जेलेंस्की के समर्थन में आए. इस कड़ी में ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टॉर्मर का भी नाम है. उन्होंने जेलेंस्की से मुलाकात के बाद कहा था कि उन्हें देश का अटूट समर्थन प्राप्त है. जेलेंस्की और स्टॉर्मर के बीचलंदन में बैठक भी हुई. स्टॉर्मर ने जेलेंस्की से कहा कि जैसा कि आपने बाहर सड़क पर नारो के जरिए सुना, आपको पूरे ब्रिटेन में पूरा समर्थन प्राप्त है.
उन्होंने कहा, हम आपके साथ खड़े हैं. भले ही युद्ध में कितना भी समय लगे. इस पर जेलेंस्की ने उन्हें और ब्रिटेन के लोगों को उनके समर्थन और दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया.इस मुलाकात के बाद स्टॉर्मर ने शनिवार शाम अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से भी बात की थी.