सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के कुल 558 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इनमें सीनियर और जूनियर स्पेशलिस्ट के पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाकर निर्धारित समय पर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव होना चाहिए. आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अप्रैल 2025 रखी गई है. यह भर्ती ऑफलाइन मोड में की जा रही है, इसलिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर पोस्ट से भेजना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई?
ESIC स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (जैसे MD, MS, MCH, DM, DA आदि) होना जरूरी है. इसके साथ-साथ उम्मीदवार के पास अनुभव भी होना चाहिए, जैसे सीनियर स्पेशलिस्ट पद के लिए 5 साल और जूनियर स्पेशलिस्ट पद के लिए 3 साल का अनुभव मांगा गया है.
उम्र सीमा क्या है?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए. यह उम्र सीमा 26 अप्रैल 2025 तक मानी जाएगी. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwBD आदि) को आयु में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क कितना है?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क डिमांड ड्राफ्ट या बैंक चेक के माध्यम से देना होगा. वहीं महिलाओं, SC, ST, PwBD, एक्स-सर्विसमैन और ESIC के कर्मचारियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन माध्यम से करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. फिर उसमें दिया गया आवेदन फॉर्म प्रिंट करें और ध्यानपूर्वक भरें. फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज और आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट लगाकर निर्धारित पते पर अंतिम तारीख से पहले भेज दें. कुछ राज्यों के लिए फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 है.
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सभी एलिजिबल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड, एक्सपीरियंस और सब्जेक्ट की जानकारी को देखा जाएगा. अंतिम चयन मेरिट और इंटरव्यू परफॉर्मेंस पर आधारित होगा.