चेहरे को चमकदार बनाने में किचन और गार्डन में मौजूद ये 3 चीज़ें हैं बेहद असरदार

चेहरे को चमकदार और जवां बनाए रखने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की जगह इन नेचुरल चीज़ों का करें इस्तेमाल जो हैं हर तरीके से फायदेमंद। आइए जानते हैं इनके बारे में साथ ही इन्हें इस्तेमाल करने के तरीके भी।

ग्लोइंग स्किन की चाहत किसे पसंद नहीं होती। हालांकि महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ये चाहत ज्यादा देखने को मिलती है। जिसके लिए पॉर्लर के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर तरह-तरह के घरेलू नुस्खे तक ट्राय करने में वो पीछे नहीं रहती। लेकिन किसी भी चीज़ का फर्क आपको तभी नजर आएगा जब आप नियमित रूप से उसका इस्तेमाल करते हैं। मार्केट के प्रोडक्ट खूबसूरती को निखारने की गारंटी बेशक देते हैं लेकिन कई तरह के केमिकल मिले होने की वजह से उनसे साइड इफेक्ट होने की संभावना भी बनी रहती है लेकिन घरेलू नुस्खे इस मामले में बेस्ट होते हैं। यहां तक कि कई सेलिब्रिटीज़ भी घरेलू नुस्खों से ही अपनी ब्यूटी संवारने का काम करती हैं। 

ऐसी ही एक सेलिब्रिटी श्रुति हसन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो बहुत ही बेसिक चीज़ों का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए करती हैं जिनसे उनकी त्वचा का ग्लो बना रहता है। तो आइ एम स्योर आप भी इस नुस्खे को बेसब्री से जानना चाह रही होंगी, तो उनका ब्यूटी सीक्रेट है श्रुति ने बताया कि फेस स्क्रबिंग के लिए वो इन्हीं दो चीज़ों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन वो स्योर नहीं कि ये स्क्रब हर एक स्किन टाइप को सूट करेगा या नहीं। तो अगर आप इस स्क्रब को ट्राय करना चाह रही हैं तो पहले एक पैच टेस्ट हाथों पर जरूर कर लें। किसी तरह का साइड इफेक्ट न होने पर भी इसे चेहरे पर अप्लाई करें।

लेकिन इसके अलावा और भी कई ऐसी नेचुरल चीज़ें हैं जिनका यूज आप लंबे समय तक त्वचा की चमक को बढ़ाने और जवां रखने के लिए कर सकते हैं।

1. एलोवेरा

इससे ज्यादा सस्ता और अच्छा ऑप्शन शायद ही दूसरा हो। वैसे तो चेहरे के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल ज्यादा असरदार माना जाता है लेकिन अगर आपके पास फ्रेश नहीं तो आप मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो एलोवेरा जेल में हल्दी और मलाई मिलाएं। इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और हल्का सूख जाने पर नॉर्मल पानी से धो लें। ग्लोइंग स्किन के लिए आप सिर्फ एलोवेरा जेल को भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

2. टमाटर और नींबू

दोनों ऐसी चीज़ें हैं जो हर किसी के किचन में मौजूद होती हैं। तो इसके लिए टमाटर का आधा टुकड़ा लेकर उसका जूस निकाल लें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। दोनों को मिक्स करें और चेहरे के साथ गर्दन पर भी अप्लाई करें। 20-25 मिनट बाद चेहरा धो लें।

3. दही और शहद 

दही में शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर कम से कम 15-20 मिनट रखें। सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें और फर्क देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here