महंत नरेंद्र गिरि केस में तीसरी गिरफ्तारी, आद्या तिवारी का बेटा संदीप गिरफ्तार

अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष महंत नरेन्‍द्र गिरि की मौत के मामले में आरोपी शिष्‍य आनंद‍ गिरि और लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी के बाद उनके बेटे संदीप तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों के नाम का जिक्र महंत नरेन्‍द्र गिरि के सुसाइड नोट में था। इन पर नरेन्‍द्र गिरि को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। आनंद गिरी को उत्‍तराखंड के हरिद्वार से पुलिस और एसओजी ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था।

बुधवार को आनंद गिरि और आद्या तिवारी से पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की। इस बीच आद्या तिवारी के बेटे संदीप तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को नरेन्‍द्र गिरि के कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है। 

जार्ज टाउन थाने में केस दर्ज

उधर महंत गिरि सुसाइड केस में प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में उनके शिष्‍य आनंद गिरि के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। आनंद गिरि के खिलाफ आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप आईपीसी की धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर नरेंद्र गिरी के शिष्य अमर गिरी पवन महाराज ने दर्ज करवाई। 

चारों गनर से की गई पूछताछ

महंत नरेन्‍द्र गिरि की संदिग्‍ध मौत की जांच में जुटी स्‍पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने उनके चारों गनर से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि इस मामले में चारों की लापरवाही सामने आई है और अब उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। 

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ 

महंत नरेन्‍द्र गिरि के अंतिम दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से साधु-संत प्रयागराज पहुंचे हैं। बुधवार सुबह पांच डॉक्‍टरों के पैनल ने महंत नरेन्‍द्र गिरि का पोस्‍टमार्टम किया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। इसके साथ ही पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट को सील कर दिया गया। पोस्‍टमार्टम के बाद निकाली गई महंत नरेन्‍द्र गिरि की अंतिम यात्रा में उन्‍हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्‍या में साधु-संन्‍यासी और आम श्रद्धालुजन उमड़ पड़े। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here