ये बिजली चोर नेता !


संभल के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने अपने निजी कार्यालय का 12 वर्ष पूर्व निर्माण कराया था और कार्यालय के लिए चार किलोवाट बिजली का कनेक्शन स्वीकृत कराया था। हयातनगर थाना क्षेत्र के बहजोई मार्ग पर स्थित फिरोज खान ने 12 वर्षों से बिजली बिल का एक पैसा भी नहीं भरा। अपने प्रभाव व मुठमर्दी से विद्युत विभाग के अधिकारियों को धमकाते-टरकाते रहे।

नये अधीक्षण अभियन्ता ने वसूली अभियान चलाया हो पोल खुली। विद्युत विभाग ने फिरोज खान को 12 वर्ष का 54 लाख रुपये का बिल भेजा है।

सपा विरोधी नेताओं का कहना है कि यह पार्टी राजनीतिक दल न होकर माफियाओं और लुटेरों का निजी पारिवारिक गिरोह है जो राजनीति का लबादा ओढ़ कर अपना स्वार्थ सिद्ध करते है। कुछ वर्षों पूर्व मुजफ्फरनगर शहर अध्यक्ष की फैक्ट्री में 90 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इसी प्रकार बसपा के एक नेता जो अब सपा में आ गये हैं, की फैक्ट्री में तत्कालीन ऊर्जामंत्री ने खुद करोड़ों रुपये की बिजली चोरी पकड़ी थी।

गोविन्द वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here