भारत में बनी इस देसी कार का जलवा, क्रैश टेस्ट में अमेरिकन कार को भी दी मात

पिछले साल लॉन्च होने वाली महिंद्रा थार की दीवानगी लोगों के बीच इसी बात से जानी जा सकती है कि इस कार को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए लोगों की इतनी ज्यादा भीड़ हो चुकी है कि इसका वेटिंग पीरियड 6 से 10 महीने का है. वहीं हाल ही में महिंद्रा ने ऐलान किया था कि, उसने ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है. लेकिन अब महिंद्रा ने अमेरिकन गाड़ी को क्रैश टेस्ट में मात देकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महिंद्रा को 4 स्टार की रेटिंग मिली है. ऐसे में अब इस कार ने मशहूर विदेशी कार को पीछे छोड़ दिया है. Euro NCAP ने 2 साल पहले इस कार को टेस्ट किया था, वहीं इसके साथ 8 और मॉडल्स को टेस्ट किया गया था. इस बीच जीप रैंगलर को जब 1 स्टार मिले तो सभी हैरान रह गए तो वहीं महिंद्रा को 4 स्टार की रेटिंग हासिल हुई है.

महिंद्रा थार एसयूवी को कंपनी की न्यू जनरेशन-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है. नई थार अधिक सुरक्षित है, इसे ग्लोबल NCAP द्वारा 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है. थार LED DRLs, अलॉय व्हील्स, एक हार्ड रूफटॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ISOFIX माउंट, Apple CarPlay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आती है.

आ रही है 5 डोर वाली थार

महिंद्रा ने ऐलान कर दिया है कि वो जल्द ही 5 डोर वाली थार को लॉन्च करने वाली है.महिंद्रा ने घोषणा की कि वह 2026 तक नौ नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी और 5-डोर थार उनमें से एक होगा. 5-डोर थार की लॉन्चिंग की सटीक टाइमलाइन की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि नया महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल साल 2023 और 2026 के बीच किसी समय आएगा. ये उस टाइमलाइन के दौरान लॉन्च होने वाले पहले मॉडलों में से एक होगा. इसमें नई जनरेशन की महिंद्रा बोलेरो, बॉर्न ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कुछ बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, नई जनरेशन की एक्सयूवी300 और दो नए मॉडल कोडनेम – डब्ल्यू620 और वी201 शामिल हैं.

नई थार में ये होगा खास

नई थार का स्टाइल पहले जैसा ही रहेगा रहेगा. यह संभव है कि महिंद्रा एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और शायद एक सन रूफ जैसे कुछ एक्स्ट्रा फीचर पेश कर सकता है. केबिन में दूसरी लाइन की सीटें चौड़ी और आरामदायक होने की उम्मीद है और संभवतः बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा.

उम्मीद है कि एसयूवी मौजूदा 3-डोर थार के साथ अपने इंजन विकल्पों को साझा करेगी. इसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं. वर्तमान थार में, दोनों इंजनों को या तो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here