पर्थ टेस्ट में शतक के बाद इस तरह विराट ने मनाया जश्न, पत्नी अनुष्का को दी ‘फ्लाइंग किस’

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करियर का 30वां टेस्ट शतक जड़ा। पहली पारी में पांच रन बनाने के बाद दूसरी पारी में किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनके बल्ले से निकला सातवां शतक है। इस शानदार पारी का जश्न मनाते हुए दिग्गज बल्लेबाज का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपनी अनुष्का को ‘फ्लाइंग किस’ देते देखा जा रहा है।

कोहली ने की अनुष्का पर बात
इस मैच की दूसरी पारी में शतक के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का का आभार जताया। उन्होंने कहा- अनुष्का हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ रही हैं। वह पर्दे के पीछे चल रही हर बात को जानती हैं। वह जानती हैं कि जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो आपके दिमाग में क्या चल रहा होता है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सिर्फ दिखावे के लिए इधर-उधर घूमता रहता है। मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है।

सचिन से आगे निकले कोहली
कोहली अपनी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली का ऑस्ट्रेलिया में यह सातवां टेस्ट शतक है, जबकि सचिन ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में छह शतक लगाए थे। इतना ही नहीं कोहली का टेस्ट प्रारूप में यह छह साल बाद पहला शतक है। उन्होंने इससे पहले अंतिम बार 2018 में इस प्रारूप में सैकड़ा जड़ा था।

पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे थे कोहली 
कोहली का इस साल रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले इस साल उन्होंने छह टेस्ट मैच खेले और 22.72 के औसत से 250 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बेहतर है जिससे इस बात की उम्मीद बढ़ गई थी कि कोहली का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जमकर बोलेगा। कोहली उम्मीद पर खरे उतरे और सीरीज के पहले ही मैच में अपना दम दिखाया और रन बनाने का सूखा समाप्त किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here