रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक ने क्लासिक 350 का खेल बिगाड़ा

गाड़ी नई और बेहतर है, तो उसे खरीदने में लोग ज्यादा सोचते नहीं है। ये बात फोर-व्हीलर के साथ टू-व्हीलर दोनों पर लागू होती है। जैसे, सब-फोर मीटर सेगमेंट में मारुति की ऑल न्यू ब्रेजा ने टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू को पीछे छोड़ दिया। उसी तरह, रॉयल एनफील्ड की नई नवेली हंटर 350 ने अपनी ही क्लासिक 350 को लगभग पीछे छोड़ दिया। दरअसल, रॉयल एनफील्ड हंटर की अगस्त में 18,197 यूनिट बिकीं। जबकि क्लासिक 350 की 18,993 यूनिट बिकीं। यानी दोनों की सेल्स के बीच महज 796 यूनिट का अंतर रहा। इन नंबर्स से एक बात साफ है कि लोगों को रॉयल एनफील्ड की न्यू हंटर पसंद आ गई है।

रॉयल एनफील्ड की न्यू हंटर को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। रेट्रो फैक्ट्री की एक्स-शोरूम कीमत 1,49,900 रुपए, मेट्रो डैपर की एक्स-शोरूम कीमत 1,63,900 और मेट्रो रिबेल की एक्स-शोरूम कीमत 1,68,900 रुपए है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का इंजन
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है, जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसका 5-स्पीड गियरबॉक्स वाला इंजन 6100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। हंटर 350 की टॉप स्पीड 114kmph है।

रॉयल एनफील्ड की छोटी बाइक
हंटर 350 भारत में छोटी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल है। जिसका व्हीलबेस 1370mm लंबा है, जो Meteor और Classic 350 से छोटा है। बाइक में 25 डिग्री का शार्प रेक एंगल है। इसमें 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। हंटर 350 के सभी वैरिएंट डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आते हैं।

6 पेंट स्कीम में खरीद पाएंगे
रॉयल एनफील्ड की नई 350cc बाइक को 6 पेंट स्कीम Rebel Red, Rebel Blue, Rebel Black, Dapper Grey, Dapper Ash और Dapper White में पेश किया गया है। नई आरई हंटर 350 रेट्रो-स्टाइल डिजाइन के साथ आती है, जिसमें एक साउंड हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स, आईआरवीएम और टेललाइट्स जैसे फीचर्स हैं। इसमें टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक है जिसपर रॉयल एनफील्ड बैज देखने को मिलता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here